Hard Kaur के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज,Yogi Adityanath के खिलाफ की थी टिप्पणी | वनइंडिया हिंदी

2019-06-20 112

Singer Hard Kaur Slapped With Sedition Case For Comments Against Yogi Adityanath and Mohan Bhagwat on social media.One of India’s eminent rappers, Hard Kaur, has been booked under a sedition charge for allegedly posting objectionable comments against Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) supremo Mohan Bhagwat on social media.

हार्ड कौर के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज, योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी |उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में इंडियन रैपर और सिंगर हार्ड कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तरुण कौर ढिल्लन उर्फ हार्ड कॉर ने 18 जून को अपने इंस्टाग्राम पर योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत को लेकर एक आपत्तिजन पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया था। अब उनके खिलाफ वाराणसी कैन्ट थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

#HardKaur #YogiAdityanath #MohanBhagwat #RSS

Videos similaires